दोस्तो, नमस्कार। किसी को बिच्छु काटे और उस पर उसके जहर का असर न पडे। क्या ऐसा संभव है? बिलकुल संभव है। मैं स्वयं इस अनुभव से गुजरा हूं। हुआ यूं कि एक बार दरवाजे के पीछे टंगी षर्ट को उतार कर जैसे ही मैने उसे पहला, आस्तीन में छिपे बिच्छू ने डंक मार दिया। बहुत तेज जलन हुई। लेकिन मेरी माताजी ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। वो इसलिए कि मैं जब उनके गर्भ में था तो उनको भी बिच्छू ने डंक मार दिया था। उन्होंने किसी ओझा से डंक का जहर समाप्त करवाया था। तब उन्हें किसी जानकार ने बताया कि आपके पेट में पल रहे बच्चे को अगर बिच्छू डंक मारेगा तो उस पर उसके जहर का असर नहीं होगा। हुआ भी यही। मै एक ओझा के पास गया और झाडा लगाने को कहा। उन्होंने बताया कि आप पर तो जहर का असर ही नहीं हुआ है। इसलिए झाडे की जरूरत नहीं है। है न रोचक घटना। माताजी ने यह भी बताया कि इसी प्रकार गर्भवती को सांप अथवा किसी अन्य जहरीले जीव ने काटा है तो उसके बच्चे पर जहर का असर नहीं होगा।
vhttps://youtu.be/eZZX1I45xs4