मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

रोंगटे क्यों खड़े होते हैं?


आपने कई बार महसूस किया होगा कि अचानक भय, उत्साह, खुशी या भावुकता की तीव्र अवस्था में आपके हाथ-पैरों के बाल खड़े हो जाते हैं। इसे रोंगटे खड़ा होना कहते हैं। अचानक ठंड लगने पर भी हाथ व पैर के बाल खड़े हो जाते हैं। हमारी तरह जानवरों के बाल भी खड़े होते हैं, जो साफ दिखाई देते हैं। उसकी वजह ये है कि उनके बालों का घनत्व अधिक होता है। आपने अचानक संकट आने पर बिल्ली के पूरे शरीर के बाल खड़े हो जाते हैं।

सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा होता क्यों है? वस्तुत: रोंगटे खड़े होने का सीधा संबंध हमारे स्नायु तंत्र है। जब भी हम किसी घटना की वजह से अति संवेदित होते हैं तो उसका सीधा असर स्नायु तंत्र पर पड़ता है। अर्थात जो व्यक्ति जितना संवेदनशील होगा, उसका स्नायु तंत्र भी उतना ही सक्रिय होगा। अचानक किसी कारण से भयभीत होने, संगीत के सुर गहरे तक छू जाने, यकायक खुशी मिलने, किसी वजह से अचानक उत्साहित होने पर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यानि कि संवेदना की अतिरेक अवस्था में स्नायु तंत्र प्रभावित होता है और त्वचा की निचली सतह में हलचल होती है। विज्ञान की भाषा में समझें तो स्नायु तंत्र सक्रिय होने पर त्वचा के नीचे हेयर फॉलिकल्स पर असर पड़ता ओर उनमें संकुचन होता है। ऐसा होते ही बाल खड़े हो जाते हैं। इसको पाइलोरेक्शन कहा जाता है। 

जरा और गहरे से समझने की कोशिश करते हैं। यकायक खतरा या भय महसूस होता है तो हमारा स्नायु तंत्र उससे निपटने के लिए तैयार हो जाता है। इस दौरान दिल की धड़कन बढ़ जाती है, पसीना आता है और रोंगटे खड़े हो जाते हैं। भीतर का मौलिक मानव जाग जाता है। कुछ जानकारों का मानना है कि रोंगटे इसलिए खड़े होते हैं, ताकि हम संभावित खतरे के सामने बड़े नजर आएं। ये ठीक उस बिल्ली की तरह होता है, जो भय या गुस्से की अवस्था में बड़ी नजर आती है, क्योंकि उसके पूरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

संगीत सुनने के दौरान उसकी विशेष स्वर लहरी अथवा शब्दावली दिल को छू जाती है तो रोम-रोम खड़ा हो जाता है। इसे शरीर विज्ञानियों ने इस तरह से अभिव्यक्त किया है। वे कहते हैं कि दिमाग के दो भाग होते हैं। पहला इमोशनल और दूसरा कॉग्निटिव। इमोशनल भाग अपेक्षाकृत अधिक तेजी से प्रतिक्रिया देता है। वो किसी संगीत को शोर समझता है और रोंगटे खड़े कर सकता है, जबकि कॉग्निटिव भाग संगीत में मौजूद ध्वनि और संगीत को समझ कर हमें अच्छा महसूस कराता है। इस दौरान ऐड्रेनलिन हॉर्मोन के रिलीज होने के कारण आंसू भी आ जाते हैं।  

अचानक ठंड लगने पर रोंगटे खड़े होने के बारे में बताया गया है कि इसका मूल उद्देश्य शरीर को गर्म रखने में मदद करना होता है। जब आपको ठंड लगती है तो रोम छिद्रों के आसपास की मांसपेशियों में संकुचन होता है और रोम खड़े हो जाते हैं। स्नायु तंत्र के सक्रिय होते ही ठंड से मुकाबले के लिए गरमाहट पैदा हो जाती है।


-तेजवानी गिरधर

7742067000

tejwanig@gmail.com

मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

यूट्यूब पर ज्योतिष के नाम पर फैलाई जा रही है भयावहता


6 अप्रैल, 2021 को देव गुरू वृहस्पति का कुंभ राशि में गोचर हो गया। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस प्रमुख ग्रह के स्थान परिवर्तन से सभी राशियों की मौजूदा स्थितियों में काफी बड़ा बदलाव आने वाला है। विशेष रूप से कुंभ राशि वालों पर इसका व्यापक प्रभाव बताया जा रहा है। ऐसी स्थिति में स्वाभाविक रूप से सारे ज्योतिषी अपनी-अपनी जानकारी को बढ़-चढ़ कर यूट्यूब पर साझा कर रहे हैं। गृह परिवर्तन की वजह से बनने वाले योग को लेकर भिन्न-भिन्न भविष्यफल का यूट्यूब बड़ा हल्ला है।

एक ओर जहां स्थापित भविष्यवक्ता बाकायदा विस्तृत विश्लेषण के साथ पूरी विवेचना कर रहे हैं, वहीं ज्योतिष के क्षेत्र में नए-नए आए युवक अपने अधूरे ज्ञान को बघार कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए घटिया हथकंडे अपना रहे हैं। न तो उनकी भाषा मर्यादित है और न ही ज्योतिष ज्ञान की गहरी समझ। सर्वाधिक दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि वे अपने चैनल के व्यूअर बढ़ाने के लिए चवन्नी छाप हैडिंग लगा रहे हैं। उनके वीडियो को लोग ज्यादा से ज्यादा देखें, इसके लिए बहुत ही डरावनी हैडिंग व स्लोगन का इस्तेमाल कर रहे हैं। कोई हैडिंग में लिख रहा है कि अगले दो-तीन दिन में बर्बाद हो जाओगे तो कोई कह रहा है कि मौत आपका पीछा कर रही है।

आइये, ऐसी कुछ रोचक हैंडिंग्स पर नजर डालते हैं:-

कुंभ राशि वालों 6 अप्रैल के दिन घर जला देंगे दुश्मन, बचा लो। लड़कियां इस वीडियो को न देखें।

कुंभ राशि वालों, 6 अप्रैल को पुलिस का चक्कर लगेगा। 

कुंभ राशि वालों खेल खत्म होने वाला है।

कुंभ राशि वालों न चाह कर भी शारीरिक संबंध बनेंगे, अगले 48 घंटें में, सावधान रहें।

कुंभ राशि वालों, हो जाओ तैयार, अगले 3 दिन में जो होगा, सह नहीं पाओगे।

कुंभ राशि वालों, 6 और 7 अप्रैल को शरीरिक संबंध बनेंगे।

कुंभ राशि वालों, हो जाओ सावधान, अगले 3 दिन के अंदर सारी गर्मी उतर जाएगी।

कुंभ राशि वालों, न चाह कर भी मिलेगा दोबारा धोखा, अगले 48 घंटे सावधान।

कुंभ राशि वालों, 6 अप्रैल को बहुत बड़ी वारदात होने वाली है, मौत के कुएं में गिरोगे।

चलों, यह मान भी लिया जाए कि इन हैंडिंग्स की तरह का कुछ होने भी जा रहा है, मगर आप पूरा वीडियो देख लें, हैडिंग्स का एक भी कंटेंट आपको पूरे वीडियो में नहीं दिखाई देगा। तब आप अपना सिर पीट लेंगे। ऐसा नहीं है कि व्यूअर ऐसे विडियो देख कर चुप है, वह बाकायदा कड़ी प्रतिक्रिया कर रहा है, मगर इन यूट्यूबर पर इसका कोई असर नहीं है।


-तेजवानी गिरधर

7742067000

tejwanig@gmail.com

शरीर के सर्वांग विकास के लिए षट् रस जरूरी

भारतीय भोजन की विशेषता यह है कि इसमें विभिन्न रसों का समावेश होता है, जिन्हें मिलाकर संपूर्ण भोजन तैयार किया जाता है। भारतीय खाने में शट् रस...