गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

कोरोना ने ज्योतिष को भी कर दिया ठप?

वैश्विक महामारी कोराना से जहां पूरा जनजीवन ठप सा हो गया है, मंदिरों में भगवान की पूजा तक नहीं रुक गई है, वहीं ज्योतिषीय राशिफल  को भी निष्फल कर दिया है। कहते हैं न कि समय बड़ा बलवान है, यह कहावत चरितार्थ होती दिख रही है। उसके आगे ग्रहों-नक्षत्रों का भी जोर नहीं है।
आइये ताजा राशिफल पर नजर डालते हैं:-
मेष राशि-आज आपको शासन द्वारा सम्मानित किए जाने की संभावना रहेगी। यदि आप किसी व्यक्ति, बैंक या संस्था से कर्ज लेना चाहें तो कदापि न लें, आज लिए गए कर्ज का उतरना कठिन रहेगा।
सवाल ये है कि जब किसी भी प्रकार के समारोह नहीं हो रहे तो मेष राशि वाले सम्मानित कैसे होंगे? इसी प्रकार कर्ज न लेेने की सलाह दी जा रही है। अरे भाई, अभी लोन दे कौन रहा है?
वृषभ राशि-आज रुके हुए कार्यों की पूर्ति होगी।
प्रश्र ये है कि जब सब कुछ ठप है तो रुके हुए काम पूरे होंगे कैसे?
मिथुन राशि-सामाजिक कार्यकलापों में व्यवधान उपस्थित हो सकता है।
जनाब, जब कोई भी सामाजिक कार्यकलाप हो ही नहीं रहा तो व्यवधान उत्पन्न किसमें होगा?
कर्क- आज अपनी शान शौकत के लिए धन खर्चा करेंगे, जिससे आपके शत्रु परेशान होंगे।
महाशय, जब कोई घर से ही नहीं निकल पा रहा तो वह शान शौकत पर खर्च कहां करेगा?
सिंह राशि-ससुराल पक्ष से आज नाराजगी के संकेत मिलेंगे, मधुरवाणी का प्रयोग करें, अन्यथा संबंधों में कटुता आएगी।
हां, ये राशिफल शायद सही हो, क्योंकि आपने यदि अपनी बीवी को ठीक से नहीं रखा तो उसके पीहर वाले आपसे नाराज हो सकते हैं।
कन्या राशि-व्यर्थ व्यय का योग भी है। व्यापार में धन लाभ होगा।
ये राशिफल कदाचित सही हो सकता है। जब रुपए का माल डेढ़ या दो रुपए में मिल रहा है तो ये व्यर्थ व्यय ही कहलाएगा, मगर यह राशिफल तो सभी राशि वालों पर भी फिट बैठता है। रहा सवाल व्यापार में धन लाभ को हो सकता है कि आप कोई ऐसा धंधा करते हों, जिसमें कि इन दिनों जम कर कालाबाजारी हो रही है।
तुला राशि-आपके अधिकार व संपत्ति में वृद्धि होगी। आज नए कार्यों में इनवेस्ट करना पड़े तो शुभ रहेगा।
जब सब कुछ थम सा गया है तो अधिकार व संपत्ति में वृद्धि कैसे हो जाएगी? ऐसे में जब काम ही बंद हैं तो आप इन्वेस्ट कहां करेंगे?
वृश्चिक राशि-व्यापार वृद्धि के लिए किए गए प्रयास निष्फल हो सकते हैं।
अरे भाई, जब व्यापार-धंधा ही चौपट हो गया है तो उसमें वृद्धि के प्रयास चाह कर भी कोई कैसे कर सकता है?
धनु राशि-आज आपकी विद्या-ज्ञान की वृद्धि होगी।
समझ में नहीं आता कि मौजूदा परिस्थिति में विद्या व ज्ञान कैसे बढ़ेगा?
मकर राशि-रुके कार्य पूर्ण हो जाएंगे। किसी नए कार्य में इनवेस्ट करना पड़े तो अवश्य करें, भविष्य में लाभ होगा।
ये राशिफल भी कामकाज के ठप रहते कैसे सही साबित होगा। भविष्य में लाभ तो तब मिलेगा ना, जब आप नया कार्य कर पाएंगे।
कुम्भ राशि- सांसारिक सुख भोग, नौकर-चाकरों का सुख पूर्ण रूप से मिलेगा।
भई वाह, नौकर-चाकर काम पर ही नहीं आ रहे तो सुख मिलेगा कैसे?
ये तो हुई रशिफल की बात। अब जरा इस पर विचार कीजिए कि जिन लोगों की कुंडली में इस लॉक डाउन के दिनों के दौरान एक्सीडेंट का योग था, वह भी काल के प्रभाव से टल गया है। जब लोग बाहर निकल ही नहीं रहे तो एक्सीडेंट होगा कैसे?
एक और दिलचस्प बात ये है कि जरा गौर करेंगे तो पाएंगे कि इस काल में रूटीन में मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है। यकीन न हो तो श्मशान जा कर देख लें। ऐसा लगता है कि यमदूत भी लॉक डाउन के कारण अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे।
मेरी तो छोटी बुद्धि है, इसकी असली विवेचना तो कोई पंडित जी ही कर सकते हैं।

-तेजवानी गिरधर
7742067000
tejwanig@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संपादक के भीतर का लेखक मर जाता है?

एक पारंगत संपादक अच्छा लेखक नहीं हो सकता। उसके भीतर मौजूद लेखक लगभग मर जाता है। यह बात तकरीबन तीस साल पहले एक बार बातचीत के दौरान राजस्थान र...